Posts

देश की राजनीति की कुरूपता

Image
देश की राजनीति का स्तर दिन ब दिन गिरता ही जा रहा है अब आप ही सोचिये की यदि शहीदों की सहादत पर भी राजनीति होने लगे उनका संख्यात्मक मूल्यांकन होने लगे तो ये कहा तक सही है मुझे तो लगता है हम इन्ही हालातो के चलते फिर से गुलाम हो जाएंगे । ये मेरी व्यक्तिगत सोच है हो सकता है सही नही हो

भारतीय संविधान

मुझे तो आज अपने संविधान के बारे में सोचकर बड़ा आश्चर्य हुआ कि सलमान खान ने जो काले हिरण के शिकार किया था जो कितना सत्य है ये में नही जानता पर उनपर जिस चीज का मुकदमा पिछले 20 वर्षो से चल रहा था जिसपर सजा सुनाने में न्यायालय को 20 वर्ष लग गए उसकी जमानत में 20 दिन भी न लगे । क्या हमारे देश का कानून इतना असहाये है कि सच को सच साबित करने में 20 वर्ष लग गए । ओर जमानत में महज 2 दिन ही लगे ? क्या कानून सिर्फ गरीबो के लिए है ? अमीरो ओर रसूखदारों के लिए कोई कानून नही है ? थोड़ा विचार कीजियेगा .... ओर यदि आपको मेरी बात अच्छी लगी तो अपने विचार जरूर मुझसे शेयर कीजिये।

Save water

Image
आने वाला समय में भारी जलसंकट का सामना न करना पड़े इसलिए कृपया सभी अपनी ओर से जहा भी लगे कि पानी का बेवजह बर्बादी हो रही है अपनी जिम्मेदारी समझ कर समझाइस दीजिये । ये जात पात ओर आरक्षण में कुछ नही रखा है जीवन की मूलभूत आवश्यकतायें ज्यादा जरूरी है ।